कविवार (My Sunday Poetry)

वो बातें जो कही गयीं उनका मतलब एक-सा ही था
फिर भी उनके और हमारे हकीकत में ये फर्क क्यूँ है

हमको उनसे, उनको हमसे इश्क था बराबर-बराबर
मगर दोनों के अंजाम -ए- मोहब्बत में ये फर्क क्यूँ है

बातों से दिल जीत लेने का तो उनका हुनर निराला है
मगर उनकी करतूतों की असलियत में ये फर्क क्यूँ है

हर किसी को तलाश है जिंदगी में थोड़े-से सुकून की
फिर भी सबकी तलाश की फितरत में ये फर्क क्यूँ है

ये फूल,ये फल,ये हवा और ये नदी तो थी सबके लिए
मगर न जाने सभी लोगों की हालत में ये फर्क क्यूँ है !

कविवार (My Sunday Poetry)

मेरी परछाई,मुझे पता है,तुम हो तो मैं अकेला नहीं हूँ।

मैं तुमसे कह सकता हूँ सारी बातें अपने मन की
अपने सुख की,दुःख की, उत्थान की,पतन की
मैंने देखा है-
मैं जब भी हँसता हूँ,तुम भी खिलखिलाती हो
और मेरे रोने पर तुम भी थरथराती हो
मेरे सुख से तुम्हें नहीं कोई स्पर्द्धा
और मेरी पीड़ा से तुम्हें कोई घृणा भी नहीं है
मेरी परछाई,मुझे पता है,तुम हो तो मैं अकेला नहीं हूँ।

जब नदी की धारा पर पड़ती हो तुम अचानक
थोड़ा फिसलती तो हो,मगर बहकर नहीं चली जाती दूर
और पथरीले पथों पर थोड़ा मुड़-सी जाती हो
किंतु बहुत शीघ्र हरी दूब पर समेट लेती हो स्वयं को
मुझे अंतरंग सख्य देने के वास्ते।
गहन अँधेरों में भी तुम बहुत पास होती हो
ये बात और है, मैं ही तुम्हें देख नहीं पाता
किंतु जैसे ही आती है प्रकाश की एक धुंधली किरण
तुम झलक पड़ती हो,और भी पास,और भी विशाल।
किसी को किए बिना प्रभावित, उसकी बात सुन लेना
बात नहीं है छोटी

मेरी परछाई,मुझे पता है, तुम हो तो मैं अकेला नहीं हूँ।

कविवार (My Sunday Poetry)

कर्ण की अंतिम सुबह

आज युद्ध निर्णायक
कुरु के म्लान सैन्यदलों का अब मैं ही सेनानायक
आज युद्ध निर्णायक।

कर्म और कर्त्तव्य की कुछ भिन्न गति है,नहीं जानता
धर्म या फिर धारणा में छिपी उन्नति है, नहीं जानता
उधर केशव का शिविर, इधर सुयोधन है शिविरपति
किधर प्रगति है और किधर अवनति है,नहीं जानता।

अब कुछ और न कहेगी जिह्वा, बोलेंगे बस खर शायक
आज युद्ध निर्णायक।

प्राण शापित,ज्ञान शापित,शापित मन,शापित तन है
जब माता भी हुई न माता,तब शापित पूरा जीवन है
गुरु ने भक्ति को छल समझा,माता ने समझा कलंक
बस एक सुयोधन ही जिसने दिया मुझे अवलम्बन है

आभार यदि कुछ भार भी है तो यह भार मुझे सुखदायक
आज युद्ध निर्णायक।

देखूँगा मैं, अर्जुन की गांडीव में सच में कितना बल है
यह ह्रदय आज पूर्ण प्रशांत, तनिक भी नहीं विकल है
हे वासुदेव!यदि मरण ही मेरे तन की गति की सीमा है
तब भी ये मरण शत जीवन से अधिक सुखद,सफल है

हे पिता भानु, वर दो, जग बोले, पुत्र तेरा हर विधि लायक
आज युद्ध निर्णायक।

कविवार (My Sunday Poetry)

इनकी हस्ती ही क्या है, ये गर्दिशों के जमाने जाएँगें
बात तो बिगड़ेगी नहीं,बस कुछ लोग पहचाने जाएँगें

इन हरी डालियों ने छिपा रखे कितने काँटे गिरेबां में
लोग देख ही लेंगे सारे, जब भी ये पत्ते पुराने जाएँगें

ये दिल के दर्द की बात है, कोई व्यर्थ अफसाना नहीं
जब तुमने ही पूछा नहीं तो हम किसे सुनाने जाएँगें

वो बोलते हैं उनको हमारी अब याद कभी आती नहीं
आज हम उन्हें उनके सपनों में जरा आजमाने जाएँगें

जिन लम्हों में सुकून है,वहाँ तो जीना बड़ा आसान है
जिद है हमारी हम एक नयी उलझन सुलझाने जाएँगें !

कविवार (My Sunday Poetry)

जो मेरे भीतर है वो मेरा कितना अपना है
जमाने को मैं भला यह राज बता दूँ कैसे

दिल का दर्द ही मेरी उम्र भर की पूँजी है
तुम्हें सुना कर इस पूँजी को लुटा दूँ कैसे

जो जता दिया वो सौदा है, प्यार है ही नहीं
प्यार उनसे है तो उनको प्यार जता दूँ कैसे

आँसुओं में वे बहे नहीं, बस आह बह गयी
जिनके दम पर ये आँसू हैं उन्हें बहा दूँ कैसे

बड़ी मुश्किल से द्वार पर एक दीप जला है
आँधियों के डर से ये दीपक मैं बुझा दूँ कैसे !

कविवार (My Sunday Poetry)

बात अपने दिल की बहुत सारी कहनी थी उनको
बातों का सिलसिला वो थोड़ा आगे बढ़ाते तो सही

उन्हें एक बार फिर समेट कर सँवार देते हम जरूर
टूट कर वो हमारे सामने कभी बिखर जाते तो सही

हमने सुना है, मोहब्बत पर अब यकीन नहीं उनको
ये यकीन करने से पहले वो हमें आजमाते तो सही

अपना मन खामोश करते यदि तो वे हमें समझ लेते
सितारे झलक जाते, बस वो बत्तियाँ बुझाते तो सही

ये जो मुश्किल हालात हैं, ये बदल जाते बहुत पहले
वे इन हालातों से जरा नजरें अपनी मिलाते तो सही !

कविवार (My Sunday Poetry)

कैसे कह दूँ मैं कि इस सफर में कितने मोड़ आए हैं
जितना हासिल है, उससे ज्यादा पीछे छोड़ आए हैं

हर ठहराव पर जितने नये रिश्ते बना लिए हैं हमने
उनसे ज्यादा कई पुराने रिश्तों को हम तोड़ आए हैं

चमकती चाँदनी की रौशनी में इतरा रहे हैं जो लोग
वे अभी शाम में धूप की परतों को सिकोड़ आए हैं

धरती की गहराई तक गई है जड़ उस पुराने पेड़ की
यूँ ही नहीं डाल के पत्ते गगन से नाता जोड़ आए हैं

इस दौर को उस दौर से तोलने की कोशिश न करना
जितने भी दौर आए हैं यहाँ,सब बड़े बेजोड़ आए हैं!

कविवार (My Sunday Poetry)

यशोधरा के प्रति

आलि!ये जो अश्रुबिंदु दृग-द्वार से मेरे अनुगत हुए हैं
ये हर्ष का दुंदुभि नाद है, मेरे सिद्धार्थ तथागत हुए हैं।

यह नहीं सत्य, उन्होंने त्यज दिया मुझे
या मैं उनका किंचित भी व्यवधान बनी
सत्य है यह उनके सचेतन आरोहण में
मैं भाग्यवती उनका प्रथम सोपान बनी

इस आरोहण से बहुविध ताप जगत के विगत हुए हैं
ये हर्ष का दुंदुभि नाद है, मेरे सिद्धार्थ तथागत हुए हैं।

प्रिया हूँ उनकी, तुमने ये कैसे सोच लिया
मुझे न पता था प्रिय का संभाव्य संन्यास
मैं सोयी न थी, बस राहुल को लेकर संग
लेटी थी उस रात प्रशमित कर निज श्वास

मैंने भी चुना गृह में वैराग्य, लोग अब अवगत हुए हैं
ये हर्ष का दुंदुभि नाद है, मेरे सिद्धार्थ तथागत हुए हैं।

वे बुद्ध हुए, अरुद्ध हुए,किया जग में प्रसृत
तप-ज्ञान-प्रभा-सुधा सनातन मोक्षकारिणी
उनके इतना बनने में, मैं भी बनी उतना ही
यह यशोधरा भी हुई उतनी ही यशोधारिणी

उनके प्रयत्नों से दुर्लंघ्य पथ सुलंघ्य, अनाहत हुए हैं
ये हर्ष का दुंदुभि नाद है, मेरे सिद्धार्थ तथागत हुए हैं।

कविवार (My Sunday Poetry)

खुद राह पर चलते नहीं और रहबर का पता पूछते हैं
किनारे पर खड़े होकर भी वे समंदर का पता पूछते हैं

अपनी हद से ऊपर कभी उठ भी न पाएँ जरा-सा वो
मगर सुना है, इन दिनों सबसे अंबर का पता पूछते हैं

किसी तरह से वे महफिल में एक नजर देख लें हमको
उनकी नजरों से ही हम उनकी नजर का पता पूछते हैं

जो मिल गया उसकी कीमत को बिल्कुल बिसार दिया
अमृत बेच कर अब बाजारों में जहर का पता पूछते हैं

दुनिया में छा कर भी अपनी मिट्टी की गंध याद रखना
थके राही साँझ में फिर से अपने घर का पता पूछते हैं !

कविवार (My Sunday Poetry)

यूँ ही नहीं हमने आपको कर डाला इस हद तक मजबूर
बिना शिद्दत के कभी ख्वाहिशों में असर पैदा नहीं होता

मेरे दिल को समझना है तो ठहर कर मेरे नयनों को देखो
दिल तो एक बंद कोठरी है,इसमें कोई झरोखा नहीं होता

हम जीतें या हारें, हमारी कोशिश जग याद रखेगा बरसों
आग बुझ जाने भर से राख का ढेर तुरन्त ठंढा नहीं होता

क्या गलत है, क्या सही है, ये सब वक्त्त पर छोड़ दो तुम
यहाँ अदालतों में भी कभी जल्दी कोई फैसला नहीं होता

जो हुआ सो हुआ,अभी आगे बहुत कुछ और भी होना है
इस तकदीर की किताब में कोई आखिरी पन्ना नहीं होता !

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें